Teachers’ Day: उत्तराखंड के दो शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार , राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

नई दिल्ली/ देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया उत्तराखंड से हरिद्वार के प्रदीप नेगी और कुमाऊं से कौस्तुभ जोशी का चयन किया गया जिन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में देशभर के 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए इसमें उत्तराखंड के भी 2 शिक्षक मौजूद थे, उत्तराखंड के दोनों शिक्षकों का नाम प्रदीप नेगी और कौस्तुभ चंद्र जोशी है। नैनीताल में प्रतापपुर-चकालुआ स्थित एसडीएस राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कौस्तुभचंद्र जोशी हैं और हरिद्वार में बीएचईएल इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत शिक्षक प्रदीप नेगी उत्तराखंड से पुरस्कार पाने वालों में हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने शिक्षकों को स्मरण किया और कहा कि शिक्षकों ने न केवल उन्हें पढ़ाया बल्कि उन्हें प्यार और प्रेरणा भी प्रदान की। अपने परिवार और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बल पर ही वह कॉलेज जाने वाली अपने गाँव की पहली बेटी बनीं। उन्होंने कहा कि उसने जीवन में जो कुछ भी अर्जित किया है उसके लिए वह सदैव अपने शिक्षकों की ऋणी अनुभव करती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें