Uttarakhand Crime: धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या
जांच में जुटी पुलिस
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां
भदईपुरा में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव उसके दोस्त के घर के बाहर ही मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, जो किसी धारदार हथियार से वार किए गए प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक नेकपाल (40) पुत्र रामभरोसे मूल रूप से सीकरी, बहेड़ी जिला बरेली यूपी का रहने वाला था। वह मजदूरी करता था। वह भदईपुरा वार्ड नंबर चार में अपनी बहन ममता पत्नी चंद्रपाल के साथ रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। बहन ने बताया कि कुछ दिन से नेकपाल घर नहीं आ रहा था। वह भदईपुरा में अपने दोस्त के घर रह रहा था।
वहीं बुधवार देर रात नेकपाल का शव उसके ही दोस्त के घर के बाहर पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। परिजनों के पहुंचने से पहले ही नेकपाल का दोस्त और उसका बेटा मौके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ अनुषा बड़ोला, एसएसआई कमाल खान, एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी, रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ अनुषा ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, लेकिन घटनास्थल पर खून के धब्बे नहीं मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि उसे कहीं और मारकर यहां फेंका गया होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। एसओजी को भी जांच में लगाया गया है। Udham Singh Nagar News ,उधम सिंह नगर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें