Uttarakhand: STF ने चौहरे हत्याकांड के आरोपी को गाजियाबाद से दबोचा

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है इसी क्रम में एसटीएफ ने चौहरे हत्याकांड के आरोपी बदमाश को गाजियाबाद से दबोचा। उस पर हरिद्वार पुलिस ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत दो साल से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 14 दिसंबर को एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि हरिद्वार जिले के थाना लक्सर क्षेत्र में छह मई 2021 में खेड़ी खुर्द लक्सर में घटित चौहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्त तालिब उर्फ तारीफ पुत्र इंसार निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर मौजूदा समय में डासना गाजियाबाद में नाम बदल कर रह रहा है। इस सूचना के क्रम में एसटीएफ की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उस पर आरोप था कि साथियों के साथ मिलकर उसने खेड़ी खुर्द में 4 लोगों जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की हत्या कर दी थी। अभियक्त तालिब घटना के बाद से ही लगातार फरार था। वह अलग अलग जगह रह रहा था। गिरफ्तारी के इन दिनों वह डासना, गाजियाबाद में जेसीबी चला रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें