Uttarakhand: पहाड़ में नहीं थम रहे सड़क हादसे, अलग-अलग हादसों में दो की मौत
रुद्रप्रयाग/हल्द्वानी। उत्तराखंड के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज रुद्रप्रयाग एवं नैनीताल जनपद में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
अगस्त्यमुनि गंगानगर से दुखद खबर सामने आई है यहां एक शिक्षक द्वारा कार को बैक करने के दौरान हुए हादसे में कार चालक शिक्षक की मौत हो गई कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाल लिया है। वहीं वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार केदारघाटी के अगस्त्यमुनि गंगानगर में केदारनाथ हाईवे के निकट एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में जा गिर गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोरी लाल, निवासी ग्राम गंगानगर गाड़ी के अंदर सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी को बैक कर रहे थे, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा समा गई। सीट बेल्ट पहनने के कारण किशोरी लाल गाड़ी सहित नदी में जा गिरे। नदी में गिरने के बाद कुछ दूर तक कार बहकर चली गयी और फिर बीच में अटक गई।
स्थानिए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को निकाला गया। गाड़ी निकालने के बाद वाहन स्वामी को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं शिक्षक की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।
पिकअप वाहन खाई में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड रानीबाग गौला झूलापुल चित्रशिला घाट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट नीचे गौला नदी के गहरी खाई में जा गिरी। जिससे पिकअप सवार की मौत हुई है। पिकअप चालक हल्द्वानी से पहाड़ को जा रहा था।
इस दौरान उसकी नैनीताल रोड पर बारिश के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से पिकअप चालक को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा कि पिकअप चालक का नाम सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी काठगोदाम है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें