Uttarakhand news: इस इलाके में गुलदार का आंतक , स्कूलों में दो दिन छुट्टी घोषित
डीएम ने जारी किए आदेश , प्रभावित इलाके के स्कूलों में दो दिन रहेगी छुट्टी
Phori Garhwal News: पौड़ी जिले के खिर्सू और श्रीनगर इलाके में गुलदार के आतंक के कारण लोग दहशत में हैं, यहां एक ही दिन में गुलदार ने दो बच्चों को निवाला बना लिया। एक बच्चा 11 साल का था जबकि दूसरा बच्चा 4 साल का। गुलदार के आतंक के कारण लोग दहशत में हैं, इस इलाके के 127 स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वन विभाग ने दोनों ही इलाकों में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगा दिए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को कम से कम घर से निकलने के लिए कहा जा रहा है।
दरअसल पौड़ी जिले के खिर्सू इलाके में ग्वाड़ गांव में दिन के वक्त गुलदार ने एक 11 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया, उसके बाद देर शाम श्रीनगर में एक चार साल के बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया, इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लोग गुलदारों को मारने की मांग कर रहे हैं।
इलाके में गुलदार का आतंक देखते हुए प्रशासन की ओर से इस इलाके में आने वाले 127 स्कूलों को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं प्रशासन की ओर से कम से कम घरों से निकलने के लिए लोगों से कहा जा रहा है। इन दो घटनाओं के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है दोनों ही इलाकों में ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए है। वहीं गुलदार का शिकार बने दोनों बच्चों के परिजनों को छह-छह लाख रुपये मुआवजा देने की कार्रवाई भी जारी है।
स्कूलों में छुट्टी के आदेश
बच्चों के लिए राहत भरी खबर है यहां जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 6 फरवरी को भी खिसूं विकासखंड में वन्य जीव के संभावित हमले को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि महदाल वनप्रभाग के खिसूं रेंज के अन्तर्गत विकास खण्ड खिसूं क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्वाड में दिनाक 03-02-2024 को गुलदार/बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला किया गया तथा तथा 04
फरवरी 2024 की साथ पुनः ग्लॉस हाउस श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला किया गया है। क्षेत्रान्तर्गत गुलदार / बाघ की बढ़ती गतिविधियों के दृष्टिगत विकासखण्ड खिसूं के समरत शासकीय, अर्द्धशासकीय, समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं समस्त आगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 05 फरवरी 2024 एवं 06 फरवरी 2024 का दो दिन अवकाश घोषित किया जाता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें