Uttarakhand News: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन , एक की मौत दूसरा गंभीर

एसडीआरएफ ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा
इस हादसे में 24 साल के युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग- ग्वेफड़- भुनका मोटरमार्ग पर वाहन संख्या यूके 07 टीबी-8937 रुद्रप्रयाग की तरफ से आ रहा था कि तभी बीच रास्ते में भुनका के पास ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरा।
हादसे की जानकारी पुलिस को सुबह लगी। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल जा रहे बच्चों को खाई में कार गिरी हुई दिखी। उन्होंने इसके बारे में ग्रामीणों को बताया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी और वाहन सवार लोगों का रेस्क्यू किया। पुलिस ने बताया कि वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी थी।
मृतक की शिनाख्त 24 साल के प्रीतम सिंह निवासी भुनका के रूप में हुई है, जबकि 35 साल के सूरज सिंह निवासी भुनका गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शव निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Rudraprayag Accident News Uttarakhand Accident News





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें