Uttarakhand News : पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी , सुरक्षा बढ़ाई

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली है।
रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद अंतर्गत पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट है
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिससे एएआई में मुख्यालय से एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। आनन फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली है।
हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया।
जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की सघन तलाशी ली। लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग (मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) सहित लगेज जांच को बढ़ाकर सख्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं यात्रियों को छोड़ने और लेने के लिए एयरपोर्ट के अंदर आने वाली टैक्सियों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। वह यात्रियों को सड़क पर ही छोड़ रहे और वहीं से पिकअप कर रहे हैं।
चार फ्लाइटों में रोज छह सौ यात्री करते हैं आवागमन
पंतनगर। एयरपोर्ट से वर्तमान में चार फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। जिनमें इंडिगो की दिल्ली-पंतनगर के बीच दो फ्लाइट (72 सीटर), देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के बीच एलायंस एयर की एक फ्लाइट (78 सीटर) व देहरादून- पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एक फ्लाइट (19 सीटर) शामिल हैं। जिनमें लगभग छह सौ यात्री रोज यात्रा करते हैं।
एलायंस एयर के पास 11 मई को अज्ञात व्यक्ति की ईमेल आई थी, जिसमें उसने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। एलायंस प्रबंधन ने मुझे सोमवार की शाम इस बावत जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ते के सर्च अभियान में कोई भी अवांछनीय वस्तु नहीं मिली है।
- सुमित सक्सेना, डायरेक्टर पंतनगर एयरपोर्ट
एसएसपी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सुबह शाम पीडीएस से चेकिंग सहित यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर उतारा जाएगा। जहां से वह पैदल एयरपोर्ट के अंदर जाएंगे। सारे कर्मचारियों के रात्रि पास निरस्त कर दिए गए हैं। उन्हें भी जांच के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।
- मनोज कत्याल, एसपी सिटी रूद्रपुर


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें