Uttarakhand: ट्रेन की चपेट में आकर महिला की दर्दनाक मौत ,परिवार में कोहराम

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमाऊं मयूर विहार सेक्टर-3 निवासी 65 वर्षीय ललिता देवी पत्नी स्वर्गीय खड़क सिंह ज्याला गुरूवार को पोस्टआफिस से वापस घर जा रही थी। लोहियाहेड रोड स्थित रेलवे कसिंग पर टनकपुर से ट्रेन आ रही थी जिस कारण रेलवे फाटक बंद था। वृद्धा बंद फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे कसिंग पार करने का प्रयास कर रही थी तभी तेज गति से आ रही ट्रेन ने वृद्धा को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार वृद्धा के पति खड़क सिंह ज्याला पीएसी से सेवानिवृत थे। पूर्व में उनका निधन हो चुका है। मृतक वृद्धा के दो पुत्र विक्रम सिंह व राजेन्दर सिंह व चार पुत्रियां है। सभी का विवाह हो चुका है। वृद्धा घर पर अकेली रहती थी। बड़ा पुत्र बिक्रम सिंह सिडकुल मे एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत है। तथा छोटा पुत्र राजेन्दर कुवैत में रहता है। सूचना मिलते ही बड़ा पुत्र बिक्रम सिंह घर पहुंच गया। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौप दिया। घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें