बधाई: उत्तराखंड की बेटी भूमिका ने बढ़ाया देवभूमि का मान , इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर की बेटी भूमिका ने राष्ट्रीय खेल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देवभूमि का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
रांची में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज ढेला रामनगर के कक्षा 8 की बेटी भूमिका जलाल ने डिस्कस थ्रो अंडर 14 बालक व बालिका वर्ग में कांस्य पदक जीतकर पूरे भारतवर्ष में उत्तराखंड का परचम लहराया है, इस उपलब्धि पर ग्रामीणों और परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो निकालकर भूमिका का भव्य स्वागत किया। वहीं उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ,ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ,खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर और विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राओं के अलावा पारिवारिक जनों में एडवोकेट बलवंत सिंह बिष्ट , एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल ,इंदर सिंह रौतेला ,प्रीतम सिंह नेगी ,नरेंद्र सिंह रावत एवं भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें