प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त 2 अगस्त को होगी जारी; रुद्रप्रयाग में भी व्यापक तैयारी शुरू

प्रत्येक न्याय पंचायत में किसान गोष्ठियों का होगा आयोजन,विकास भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम
पंचायत सदस्यों की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने इस सम्बद्ध में ली अधिकारियों की बैठक,बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Rudraprayag News- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी.एम. किसान) की 20वीं किश्त उत्तर प्रदेश के ग्राम बनोली, विकासखंड सेवापुरी, जनपद वाराणसी से दिनांक 02 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से लाभार्थियों को जारी की जाएगी।इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग में भी योजना को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रतीक जैन द्वारा आज जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी. सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के सफल संचालन और व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में किसान गोष्ठियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजना के अधिकतम पात्र लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुँच सके। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय स्थित विकास भवन में आयोजित किया जाएगा,
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट से पीएम किसान योजना से जुड़े लंबित मामलों की जानकारी ली। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा भूमि शिड्यूलिंग एवं बैंक खातों की केवाईसी (KYC) पूरी कर ली गई है, उन्हें योजना की किश्तें नियमित रूप से प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नए पात्र लाभार्थियों के लिए भी भूमि शिड्यूलिंग, बैंक केवाईसी एवं आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसानों तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि कल्याण योजनाओं की जानकारी पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि गोष्ठियों में उन्नत कृषि यंत्र, बेहतर किस्म के बीज, और वैज्ञानिक खेती की तकनीकों पर भी किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वे अपनी कृषि आय में वृद्धि कर सकें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक गोष्ठी में चयनित पंचायत सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्राम स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष रावत, मत्स्य निरीक्षक गणेश अग्रवाल, प्रभारी रेशम विभाग पंकज नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें