उत्तराखंड- पैतृक गांव पंचूर पहुंचे CM योगी , सन्यास के 28 साल बाद रात को रुकेंगे अपने घर

पौड़ी गढ़वाल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 साल बाद अपने गांव पंचूर पहुंच गए हैं। वह संन्यास के 28 साल बाद पहली बार घर में रात बिताएंगे। योगी से मिलने के लिए उनकी तीन बहनें पहले ही घर पहुंच चुकी हैं। वहीं, उनके तीनों भाई भी घर पर हैं।
इससे पहले पंचूर से दो किमी दूर बिथ्याणी में योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। गुरु को याद करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “आज गुरु की मूर्ति का अनावरण करने और अपने स्कूली गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। मैं 35 साल बाद अपने गुरुओं से मिल पा रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं।” पंचूर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पांच साल बाद अपने गांव पहुंचे। जहां वो अपनी मां सावित्री से मिले। इसके साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों व लोगों से भी मुलाकात की। संन्यास के 28 साल बाद योगी आदित्यनाथ यहां रात बिताएंगे। प्रदेश में सीएम योगी के पहुंचने का खासा उत्साह है। उनका भव्य स्वागत समारोह किया गया। करीब पांच साल पहले 2017 में चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने घर पहुंचे गए थे।

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का भव्य स्वागत हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सिंह ने कहा है कि आज एक संन्यासी का वर्षों बाद अपनी माता से मिलन होने जा रहा है। यह बड़ा ही भावुक कर देने वाला क्षण होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पंचूर से करीब तीन किमी(किलोमीटर) दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में उन्होंने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान गुरु को यादकर सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखें नम हो गईं।
योगी ने यूपी में लाउडस्पीकर हटाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,”यूपी में लाउडस्पीकर का शोर खत्म हुआ है। एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। कहीं पर भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है। यूपी में गुंडागर्दी नहीं होती है। जो लोग संवाद से नहीं मानेंगे, वे कानून से मानेंगे। आस्था का सम्मान जरूरी, लेकिन समस्या नजरअंदाज नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में माफिया की कमर अब टूट चुकी है। अब वो सीधे खड़े नहीं हो पा रहे हैं।”
सीएम योगी ने कहा कि मैंने कक्षा एक से नौ तक की पढ़ाई यहीं से पूरी की। उन्होंने यह भी कहा, “उत्तराखंड में भाजपा सरकार न बनती तो शायद मैं यहां आज भी नहीं आ पाता। शायद मैं अपने गांव भी नहीं आ पाता। कोरोना काल में हमने लोगों को फ्री चिकित्सा की सुविधाएं दीं। ऐसी ही व्यवस्था हमें अब उत्तराखंड में नजर आती है, जब से हमारी भाजपा सरकार यहां आई है।”

- भावुक हुए सीएम योगी , पलायन पर कही यह बात
पौड़ी गढ़वाल। सीएम योगी ने यमकेश्वर में अपने गुरु अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम योग अपने गुरु अवेद्यनाथ और उनको पढ़ाने वाले शिक्षकों को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ शिक्षक अब इस दुनिया में नहीं हैं।
कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें प्राथमिक शिक्षा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने छह शिक्षकों को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं। यहां सबकुछ है। पहाड़ी का पानी और पहाड़ी जवानी उत्तराखंड के काम आपी चाहिए।
पलायन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने राज्यों के युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने राज्य में भी उतना ही बेहतर कार्य कर सकते हैं, जितना वो दूसरे राज्यों में कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह केवल उत्तराखंड की समस्या नहीं है। बल्कि, देश की भी समस्या है। सीएम योगी ने कहा कि पलायान के कारण हमारी उत्तरी सीमा भी असुरक्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में गंभीरता से काम किए जाने की जरूरत है। सीएम धामी ने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण आज अक्षय तृतीया के दिन उनके शिष्य यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा हुआ है। महंत अवैद्यनाथ ने हिंदू धर्म को पहले से सशक्त करने और समाज में पीछे छूटे लोगों को बराबरी का दर्जा देने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें