उत्तराखंड- पुष्प वर्षा से हुआ CM धामी का अभिनंदन , नकल विरोधी कानून पर जताया आभार

ऋषिकेश/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं स्थानीय जनता द्वारा नकल विरोधी कानून पारित किए जाने के उपलक्ष्य पर आयोजित अभिनंदन / आभार रैली में भी प्रतिभाग किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया साथ ही उनका पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत- अभिनंदन भी किया।
सोमवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर उतरा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से धामी के समर्थन में नारेबाजी की इस दौरान आयोजित बाइक रैली मधुबन आश्रम से होते हुए हरिद्वार रोड पहुंची और कोयल घाटी पहुंचकर समाप्त हुई।

इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं एवं स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री का विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर अनिता ममगाई, जिला अध्यक्ष रविंदर सिंह राणा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें