हल्द्वानी- व्यापार मंडल की यातायात नगर युवा इकाई का गठन , इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर हल्द्वानी युवा इकाई का विधिवत गठन। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल यातायात नगर हल्द्वानी युवा इकाई का आज विधिवत गठन किया गया.,प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में युवा इकाई के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने प्रमाण पत्र दिए।
युवा इकाई यातायात नगर हल्द्वानी के अध्यक्ष पद पर मयंक जोशी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला, महामंत्री जसमीत सिंह ,उपसचिव गुरुप्रीत सिंह को मनोनीत किया गया है,सभी पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया गयाः
इस अवसर पर युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन ने कहा की शीघ्र पूरे प्रदेश में युवा इकाइयों का गठन कर लिया जायेगा,कार्यक्रम मैं प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,.संरक्षक पृथ्वीपाल सिंह रावत ,महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,.कुमायूं प्रवक्ता हरजीत चड्ढा,.यमुना जोशी ,महानगर महामंत्री अजय कृष्ण गोयल,कार्तिक दास, तेजी चड्ढा, उमेश बेलवाल, महेश कांडपाल,आदि कई व्यापारी मौजूद थे।
युवा इकाई यातायात नगर अध्यक्ष मयंक जोशी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शीघ्र इकाई का विस्तार किया जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें