हल्द्वानी- समर कैंप में बच्चों ने सीखे यातायात नियमों के गुर

- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ में समर कैंप का छठा दिन रहा रोचक
- -ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दिये बच्चों के सवालों के जवाब
हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ में आयोजित समर कैंप के छठे दिन बच्चों ने यातायात के नियमों को समझा। कार्यक्रम की संयोजिका नमिता सुयाल ने बच्चों को व्यायाम सिखाया। इसके बाद शिक्षिका रेखा नेगी ने सभी बच्चों को योग करवाया। दूसरे सत्र में बच्चों को फुलवारी की देख-भाल अच्छे पौध कैसे तैयार करें। इन सभी चीजों की जानकरी सतपाल माली के द्वारा दी गई। इसके बाद कैंप में पहुंचे ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश मेहरा अपनी टीम को लेकर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। लाल-पीली ऑरेंज, ग्रीन लाइट के बारे में बताया। चालान कैसे होते है इनकी जानकारी दी और बच्चों से प्रतिज्ञा करवाई कि हम यातयात नियमों का पालन करेंगे।

तीसरे सत्र में गरिमा मटियाली ने सभी बच्चों को ऐपण और मेहंदी लगाना बताया सभी बच्चों के हाथों में मेहंदी लगाई। विशेष भोज में बच्चों ने मेंगी और खीर खिलवाई गई। यह भोज प्रशांत अग्रवाल, प्रियंका सुयाल की ओर से करवाया गया। उपशिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट की ओर से सभी बच्चों को लिखने के लिए सिजल पैन दी गई और समुदाय की 10 महिलाओं को गिफ्ट दिया गया। आनन्द बल्लभ बवाड़ी की ओर से बच्चों को क्राफ्ट की सामग्री दी गई । इस मौके पर अध्यापिका संजू भाकुनी, परिचारिका मोनिका, भोजनमाता दीपा, ओल्ड स्टूडेंट ग्रुप के बच्चे भी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जानकी अधिकारी ने सभी का धन्यवाद किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें