चंपावत: रणकोची मंदिर पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 4.57 करोड़ रुपए की सौगात
Champawat News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद चम्पावत के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले रणकोची मन्दिर में पर्यटन अवस्थापना के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्निर्माण से सम्बन्धित कार्यों हेतु कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड, देहरादून द्वारा प्रस्तुत आगणन के सापेक्ष ₹4.57 करोड़ (रूपये चार करोड़ सतावन लाख मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि अर्थात ₹1.82 करोड़ (रूपये एक करोड़ बयासी लाख मात्र) निर्गत किए जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वयन से रणकोची मंदिर का संरचनात्मक पुनर्निर्माण, सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। मंदिर परिसर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करते हुए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक वातावरण विकसित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत पथ निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता सुविधाएँ, प्रतीक्षालय, संकेतक बोर्ड, पेयजल एवं अन्य आवश्यक पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्था प्राप्त होगी।
पुनर्निर्माण एवं पर्यटन अवस्थापना विकास कार्यों से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी, जिससे देश-विदेश से अधिक संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आकर्षित होंगे। इसके परिणामस्वरूप स्थानीय स्तर पर होटल, होम-स्टे, परिवहन, हस्तशिल्प, दुकानदारी एवं अन्य स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
साथ ही यह परियोजना जनपद चम्पावत की समृद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। रणकोची मंदिर को एक प्रमुख धार्मिक-पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित कर जनपद को राज्य एवं राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने में यह योजना अहम भूमिका निभाएगी, जिससे दीर्घकाल में क्षेत्रीय विकास एवं आर्थिक सुदृढ़ीकरण को बल मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


