मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी में , देखें पूरा कार्यक्रम- Nainital News
हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 जनवरी शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी आम्रपाली विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित शेफ संवाद कार्यक्रम में पंहुच रहे हैं।
जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया कि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 जनवरी 2026, शनिवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी भ्रमण पर पंहुच रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री आम्रपाली विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 01:30 बजे आम्रपाली विश्वविद्यालय लामाचौड़ परिसर हैलीपैड पंहुचेंगे। शेफ संवाद
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत मुख्यमंत्री अपराह्न 2:30 आम्रपाली हैलीपैड से हैलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने पुलिस अधिकारियों संग गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के दिनांक 17.01.2026 शनिवार को नैनीताल जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर स्पष्ट निर्देश जारी किए गए—
सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था एवं भीड़भाड़ न होने देने हेतु पुलिस बल तैनात।
हेलीपैड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा, रिहर्सल ड्रिल एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश।
सभी मार्गों पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने, आवश्यक रूट डायवर्जन के निर्देश।
वीआईपी मूवमेंट के दौरान प्रभावी भीड़ नियंत्रण, संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी व किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु टीमों को तैयार रहने के निर्देश।
सोशल मीडिया और मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्ध/अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी एवं आवश्यक होने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश।
कार्यक्रम में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को भलीभांति ब्रीफ करने तथा प्रत्येक प्वॉइंट पर जिम्मेदारी तय करने के निर्देश।
संवेदनशील स्थानों एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास चैकिंग प्वॉइंट्स को फिक्स करते हुए सघन चैकिंग, एंटी-सबोटाज चेक, वाहन सत्यापन तथा संदिग्ध व्यक्तियों/सामानों की गहन जांच सुनिश्चित करने के निर्देश।
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि—मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार,प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआइयू ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, यातायात निरीक्षक हल्द्वानी, थानाध्यक्ष मुखानी, वाचक देवेंद्र राजपूत, स्टेनो, पीआरओ, SI MT भौतिक रूप से तथा पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआ दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, सीएफओ गौरव किरार, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा,
कालाढूंगी,चोरगालिया, लालकुआं, थानाध्यक्ष काठगोदाम तथा अन्य अधिकारी VC के माध्यम से प्रतिभाग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


