Rudraprayag: पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 में कर्तव्य निर्वहन करने पर जनपद में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल हुए सम्मानित
प्रयागराज महाकुम्भ-2025 हेतु उत्तराखण्ड राज्य से पुलिस नोडल अधिकारी के दायित्वों का किया था निर्वहन
मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Rudraprayag News- जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल को आज बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल ने हाल ही मे उत्तर प्रदेश राज्य में सम्पन्न हुए प्रयागराज महाकुम्भ-2025 हेतु उत्तराखण्ड राज्य से से पुलिस नोडल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन किया गया था। इस अवधि में इनके द्वारा समस्त विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उत्तराखण्ड मंडपम में आगमन करने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया है। महाकुम्भ मेला-2025 में इनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं मानवीय कार्यों की मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
आज मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एसडीआरएफ व उत्तराखण्ड पुलिस के 112 जवानों को भी सम्मानित किया एवं पुरस्कार स्वरूप ₹5 लाख का चेक सौंपा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें