चंपावत- डीएम ने उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट का किया निरीक्षण ,दिए यह निर्देश
चंपावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा बुधवार को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में सभी वार्डों, चिकित्सा अधिकारियों के कक्षों, शौचालयों जन और औषधि केद्र का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को गुणवत्ता के साथ मिले यह प्रशासन की मंशा है। मरीजों को दवा चिकित्सालय व जन औषधि केद्र से उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश सीएमएस को दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में मरीजों के बैठने हेतु बैंचों व शेड का निर्माण करते हुए 2 दिन में बैंच लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं के बैठने हेतु स्थाई समाधान हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को चिकित्सालय के दोनों भवनों के आगे टिनशेड का निर्माण करने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार करते हुए सीएमओ को जिला योजना में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के शौचालय का निरीक्षण किया एवं शौचालय में पर्याप्त साफ-सफाई कराये जाने व अस्पताल की सफाई व स्वच्छता हेतु अतिरिक्त मानव संसाधन लगाने के भी निर्देश दिए। चंदन लैब द्वारा लैब का कचरा यू ही परिसर में फेंके जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी दी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोहाघाट को चंदन लैब का चालान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में यदि चिकित्सालय में गंदगी व खामियां पाई जाती है तो चिकित्सालय का भी चालान किया जाएगा।
वैक्सीनेशन सेंटर के जर्जर भवन को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को उक्त जीर्ण शीर्ण भवन को 15 दिन में निष्प्रयोजन घोषित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए नए भवन का प्रस्ताव तैयार कर जिला योजनान्तर्गत प्रस्ताव रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सुविधा हेतु सभी चिकित्सकों के कक्ष के बाहर तथा अन्य सुविधाओं के डिस्प्ले बोर्ड लगाने के साथ ही अतिरिक्त सफाई व आवश्यक मेडिकल कर्मचारी तैनाती के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में खाली स्थान का पूर्ण सदुपयोग किया जाय,वर्तमान में आपात कालीन कक्ष में संचालित जन ओषधि केन्द्र को तत्काल हटाते हुए निर्धारित स्थल पर ही जनऔषधि केन्द्र को खोला जाय। इस दौरान चिकित्सालय परिसर में होम्योपैथी चिकित्सक कक्ष के बाहर खड़े निजी वाहनों को तत्काल परिसर से बाहर हटाने के निर्देश प्रभारी थानाध्यक्ष को दिए।।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग केके जोशी, चिकित्सा अधीक्षक लोहाघाट डॉ जुनैद कमर, ईओ नगर पालिका मोहम्मद इस्लाम समेत अन्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें