चंपावत- शारदा घाट के पास नदी में डूबे दो किशोरों के शव SDRF ने किए बरामद , Video

- जनपद चम्पावत शारदा घाट के पास नदी में डूबे दो बच्चों के शव SDRF ने किये बरामद।
Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत टनकपुर के शारदा घाट में डूबे दो बच्चों के शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं। एसडीआरएफ टीम द्वारा विगत चार दिन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
घटनाक्रम के मुताबिक दिनाँक 28 फरवरी 2023 को कोतवाली टनकपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि शारदा नदी में दो बच्चे डूब गये है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF फ्लड टीम द्वारा अपर उपनिरीक्षक जितेन्द्र गिरि के हमराह मय डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
घटना के बाद से ही SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अलग-अलग संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग कर गहन सर्चिंग की जा रही थी।
विगत 05 दिनों से SDRF टीम द्वारा लगातार सर्चिंग करते हुए आज दिनाँक 04 मार्च 2023 को दोनों बच्चों के शवो को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

उक्त दोनों बच्चे दिनाँक 28 फरवरी 2023 को नदी में नहाने आये थे व नहाते समय अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गये थे।
मृतक बच्चों के नाम :-
अमित कश्यप उम्र – 8 वर्ष, हरीश कश्यप।
निवासी :- टनकपुर चम्पावत।
अंकित कुमार उम्र – 10 वर्ष, फरीदपुर बरेली।
रेस्क्यू टीम का विवरण
- ASI जितेन्द्र गिरी
- मुख्य आरक्षी ललित जोशी
- मुख्य आरक्षी प्रवेश नगरकोटि
- आरक्षी प्रकाश मेहता
- आरक्षी चन्दन रौतेला
- आरक्षी सागर चन्द
- आरक्षी अजय बोरा
- चालक अमित मिश्रा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें