Champawat News- चंपावत में ‘दीनदयाल जन आजीविका योजना’ का पायलट प्रोजेक्ट शुरू

चंपावत। शहरी विकास विभाग, उत्तराखंड और भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित नवीन योजना – दीनदयाल जन आजीविका योजना (DJAY-S) के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए आज नगर पालिका परिषद, चम्पावत की अध्यक्षा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी, भरत त्रिपाठी ने योजना के मुख्य उद्देश्यों और इसके विभिन्न घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य शहरी गरीबों के जीवन में सुधार लाना, उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्रदान करना और उनकी सामाजिक, आर्थिक और आवासीय कमियों को दूर करना है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि यह योजना पाँच उप-घटकों के आधार पर क्रियान्वित की जाएगी, जो इस प्रकार हैं:
- सामुदायिक-आधारित संस्थागत विकास: इस घटक के तहत, शहरी गरीब महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (SHG) बनाए जाएंगे। इन समूहों को मांग-आधारित उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनकी व्यावसायिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
- वित्तीय समावेशन और उद्यम विकास: शहरी गरीबों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना के तहत, उन्हें व्यक्तिगत रूप से ₹4 लाख और सामूहिक रूप से ₹20 लाख तक का ऋण 5% की रियायती ब्याज दर पर दिया जाएगा।
- सामाजिक बुनियादी ढाँचा: इस उप-योजना के तहत शहर में विभिन्न सामाजिक बुनियादी कार्य किए जाएंगे, जैसे:
- श्रमिकों के लिए लेबर चौक का निर्माण।
- स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए उचित बाज़ार की व्यवस्था।
- शहरी गरीबों के लिए नगर आजीविका केंद्र का निर्माण।
- कामकाजी महिलाओं के शिशुओं की देखभाल के लिए केयर सेंटर का निर्माण।
- शहरी बेघर लोगों के लिए रैन बसेरा का निर्माण।
- अभिसरण: इस घटक के अंतर्गत, शहरी गरीबों और कमजोर वर्गों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग करके, उन्हें भारत सरकार की 9 केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाया जाएगा। अभिनव और विशेष परियोजनाएं: इसके तहत, शहर के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष योजनाएं तैयार की जाएंगी, जिनके लिए भारत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
बैठक के अंत में, अध्यक्षा महोदया ने उपस्थित अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक का समापन किया। इस बैठक में सभासद प्रेमा चिल्कोटी, दिनेश बरदोला, गौरव कलोनी, बबीता प्रहरी, पूजा वर्मा, रोहित बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें