चंपावत – सभी खबरों में पैनी नजर रखने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी का किया निरीक्षण, दिए सभी खबरों में पैनी नजर रखने के निर्देश।
Champawat News: लोकसभा निर्वाचन-2024 के विघ्न रहित, शान्ति पूर्ण सफल संपादन के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के प्रमाणन और पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग, सर्टिफिकेशन कमेटी एमसीएमसी का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा शनिवार को एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मॉनिटरिंग की कार्रवाई करते रहे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लेकर तत्काल अनुमति जारी करें।
सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी करें। यदि कोई आवंछित पोस्ट मिलती है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। चुनाव प्रसार होने पर प्रिंट मीडिया के विज्ञापन, पेड न्यूज पर पूरी सावधानी से निगरानी रखें। व्यय लेखा टीम और निर्वाचन आयोग को निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रेषित करें।
उन्होंने कहा की एमसीएमसी में तैनात कार्मिक 24 घंटे हर खबर और प्रत्येक चैनल पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे। मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति के नोडल गिरजा शंकर जोशी ने अवगत कराया कि वर्तमान तक समिति में केवल एक मामला संज्ञान में आया है। जिसका निस्तारण कर दिया गया है।
साथ ही कार्मिकों द्वारा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलो, समाचार पत्रों विभिन्न सोशल मीडिया एप पर कड़ी निगरानी की रही है। इसके अतिरिक्त सूचनाएं विभिन्न प्रारूप में प्रत्येक दिवस निर्वाचन आयोग को भी प्रेषित की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें