चंपावत: आईटीबीपी की बस खाई में गिरी , बाल- बाल बचे जवान- देखें तस्वीरें
प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा चोटिल जवानों को तत्काल ले जाया गया अस्पताल
Champawat News: टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही आइटीबीपी 13 बटालियन की बस गुरुवार तड़के चलथी के पास खाई में गिर गई, सौभाग्य से बस के पेड़ में अटक जाने से बस खाई में ज्यादा नीचे नही गिरी, और बस में सवार जवान बाल बाल बच गए, जवानों को हल्की फुल्की खरोंच आई है।
प्रशासन एवम स्थानीय लोगो द्वारा चोटिल जवानों को तत्काल उपचार की लिए चलथी पीएचसी ले गए जहा उनका उपचार किया गया और सभी जवान ठीक है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक आइटीबीपी 13 बटालियन की बस गुरुवार तड़के टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी, टनकपुर- चंपावत हाईवे पर सिन्याड़ी के पास चालक के नियंत्रण खोने से बस खाई की ओर गिर गई। खाई की ओर पेड़ होने की वजह से बस ज्यादा नीचे नही गई। बस में 10 जवान सवार थे। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया की सभी जवान सुरक्षित है।
चल्थी चौकी के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाल लिया है। जवानों को हल्की-फुल्की चोट आई है। मौके पर आपात कालीन सेवा 108 ने पहुंच कर जवानों का उपचार किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें