चंपावत- सामान्य प्रेक्षक और जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
चंपावत। आगामी 10 मार्च को मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर माननीय सामान्य प्रेक्षक एमआर रवि कुमार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने गॉरल चौड़ स्थित नगर पंचायत भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंप गए सभी कार्यों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैरिकेडिंग, ईटीबीपीएस, एनकोर, मीडिया सेंटर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं के लिए भी व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए।

मतदान के दिन विद्युत आपूर्ति बाधित न रहे, इसके लिए समुचित व्यवस्थाओं को करने के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक आपूर्ति के लिए जेनरेटर आदि की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मतदान के दिन मतदान केंद्र में कंप्यूटर एवं नेटवर्किंग व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें