चंपावत: मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी , वर्ष भर सुचारू रहेगी विद्युत आपूर्ति
चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को अब वर्ष भर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से मिल सकेगी। पूर्व में तीन माह तक चलने वाले सरकारी मेेले के दौरान ही पूर्णागिरि क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा टेंडर कर ठेकेदार द्वारा पूर्णागिरि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था दी जाती रही है। अब ककरालीगेट से भैरव मंदिर तक इसकी सुविधा वर्ष भर श्रद्धालुओं को मिल पाएगी। बुधवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने ठूलीगाढ में इसका विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ इसका शुभारंभ किया। अब रात्रि में भी पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर तक एलईडी लाईट की व्यवस्था वर्ष भर मिल सकेगी। वहीं इस विद्युत बिल का भुगतान मेला संचालन समिति द्वारा किया जाएगा।
इधर विद्युत विभाग के एसडीओ शोएब रजा ने बताया कि थ्री फेस की यह लाइन फिलहाल वैकल्पिक तौर पर पूर्णागिरि क्षेत्र में लगाई जा रही है। जिसमें तीन कनेक्शन ठूलीगाढ, हनुमान चट्टी व भैरव मंदिर के पास दिए गए हैं। इधर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पहले फेस में ठूलीगाढ से भैरव मंदिर तक कार्य दिसंबर माह के अंतिम तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं जनवरी में ठूलीगाढ से बूम तक का कार्य किया जाएगा। फरवरी माह में बूम से ककरालीगेट तक का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। विगत वर्षो में तीन माह तक चलने वाले सरकारी मेले में विद्युत व्यवस्था का खर्च 60 लाख रूपये के करीब आता था। जबकि अब वर्ष तक दी जाने वाली लाईट व्यवस्था का खर्चा करीब 20 लाख रूपये के करीब आएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्या, प्रकाश पांडेय, जर्नाधन पांडेय, सुरेश तिवारी, नीरज पांडेय, नवीन तिवारी आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें