चंपावत: चार किलो से अधिक चरस के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

चंपावत। पुलिस को ऑपरेशन क्रेक डाउन में एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस ,एसओजी और एडीटीएफ ,एएनटीएफ की सयुंक्त टीम ने 4 किलो से अधिक चरस के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा शनिवार को नरियाल गांव क्षेत्र से एक अभियुक्त को 4 किलो 320 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद एनडीपीसीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही इस कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया है।
बताया कि चम्पावत जनपद के नरियाल गांव धामी सौन निवासी अभियुक्त जगदीश सिंह सांमत पुत्र रघुवर सिंह सामंत के कब्जे से 4 किलो 320 ग्राम चरस बरामद की गई है। उक्त अभियुक्त मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। जो 20 वर्षों से चम्पावत में ही निवासरत है।
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ,कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय , एसओजी प्रभारी मनीष खत्री , उप निरीक्षक देवनाथ गोस्वामी ,निर्मल सिंह लटवाल ,हेड कांस्टेबल भुवन चंद्र पांडे ,कांस्टेबल दीपक प्रसाद ,मनोज बैरी ,अशोक वर्मा ,मुकेश मेहता ,उपेंद्र राठी , पूरन आर्या आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें