चंपावत: डीएम विनीत तोमर और एडीएम शिवचरण द्विवेदी के स्थानांतरण पर दी भावभीनी विदाई
चंपावत। सरल स्वभाव के धनी एवं अपनी मधुर वाणी से सबको अभिभूत करने वाले जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी का स्थानांतरण होने के उपरांत विदाई समारोह आज जिला सभागार चंपावत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को नम आंखों से विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट समिति के अध्यक्ष वाजिद अली सिद्दीकी द्वारा अपनी तुकबंदी एवं कविताओं के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में अधिकारियों का मुखिया होने के नाते उन्हें संपूर्ण कार्यकाल में किसी भी अधिकारी से असहयोग की भावना का सामना नहीं करना पड़ा। अपितु सभी के सहयोग से जनपद का विकास करने का प्रयास किया है। इसके लिए उन्होंने समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सौम्य व्यवहार के धनी जिलाधिकारी श्री तोमर ने समस्त अधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के तौर पर मेरा प्रयास जनपद की जनता का विकास करना एवं उनके लिए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता से रहा है। विनम्रता का परिचय देते हुए उन्होंने कहा कि अपने सम्पूर्ण सेवा काल में किसी भी छोटे या बड़े कर्मचारी को गैर कारण के परेशान किए बिना जनहित के सभी कार्य करना उनका हमेशा प्रयास रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी कर्तव्यों को ईमानदारी एवं लगन से पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी।
अपर जिलाधिकारी ने भी नम आंखों से सबके सत्कार को स्वीकार करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर तहसीलदार कुमारी पिंकी आर्य ने अपने शब्दों से रचित कविता के माध्यम से जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की खूबियों को प्रस्तुत किया तथा नम आंखों से उनके साथ कार्य किए जाने को अपना सौभाग्य बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी रीता गहतोड़ी ने भी विदाई समारोह में अपनी तुकबंदी से जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी की खूबियों को उजागर किया साथ ही अपनी सुंदर कविता के जरिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा।
कार्यक्रम में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम रिंकू बिष्ट, डीडीओ संतोष कुमार पंत , ए पी डी विमी जोशी समेत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें