चंपावत- डीएम ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स

Champawat News: जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत पहुंचकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से परीक्षा को लेकर चर्चा कर वार्ता की तथा पठन-पाठन की जानकारी लेने के साथ ही बच्चों की जिज्ञासाओं, आकांक्षाओं, अपेक्षाओं को जाना। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा एकमात्र माध्यम है जो व्यक्ति को ऊंचाईयो तक ले जाता है। उन्होंने आगामी होने वाली परीक्षाओं की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए अपना एक लक्ष्य बनाकर पूरे आत्म विश्वास व कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करें।
उन्होंने कहा कि सीखने की ललक और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाले ही हमेशा सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी टाइम टेबल बनाकर,तनावमुक्त होकर करें। जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं से रसायन, भौतिक विज्ञान, गणित आदि विषय पर चर्चा की और उन्हें परीक्षा में सफल होने व पढ़ाई संबंधी टिप्स भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से परीक्षा के समय होने वाले तनाव, अवसाद से बचने के उपाय और सफलता के मंत्र साझा किए। जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं से कहा कि सीखने की प्रक्रिया में ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण दोनों ही महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ लिखने में भी रुचि रखें, विद्यालय के पुस्तकालय में रखी किताबों का भी अध्ययन करें। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में जिन भी पुस्तकों को आवश्यकता पुस्तकालय हेतु है उनकी सूची उपलब्ध कराएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट, अध्यापक समेत छात्र छत्राए उपस्थित रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें