चंपावत: डीएम ने की आपदा-राहत कार्यों की समीक्षा ,युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश
चम्पावत। जनपद में हुई अतिवृष्टि से आई आपदा के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा तहसील श्री पूर्णागिरी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का सही सही आंकलन रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार की जाए। जलापूर्ति, बिजली, सड़क जैसी तमाम क्षतिग्रस्त व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर से मुवावजे की रिपोर्ट भी तलब की तथा निर्देश दिए की सभी प्रकार के मुवावजे को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में से मिट्टी तथा मलबा हटाने के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अक्सर आपदा के बाद बीमारियों का खतरा बना रहता है , इसलिए वहां एंटी लार्वा तथा फॉगिंग छिड़काव भी करना सुनिश्चित करें। मलेरिया तथा डेंगू सीजन को देखते हुए उन्होंने इस पर स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने राशन वितरण में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी पात्र लोगों को राशन किट तथा कम्बल जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत उन तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, चेयरमैन विपिन कुमार, एआरटीओ रश्मि भट्ट, श्रम परवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, ईओ टनकपुर राहुल कुमार सिंह, एस एच ओ टनकपुर हरपाल सिंह, ईओ बनबसा सीएमएस टनकपुर डॉ जीएस तिवारी, तहसीलदार पिंकी आर्य ,बिजली विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें