चंपावत: डीएम ने नवोदय विद्यालय में संचालित निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का किया निरीक्षण

Champawat News: मंगलवार को जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने लोहाघाट स्थित राजीव नवोदय विद्यालय में प्रशासन द्वारा संचालित निशुल्क इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की कोचिंग कक्षाओं का निरीक्षण किया। जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग कर रहे 37 छात्र-छात्राओं को कॅरियर के प्रति जागरुक किया।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को नियमित लक्ष्य के अनुरुप कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से विभिन्न जानकारी लेते हुए उन्हें करियर के बारे में विभिन्न जानकारी दी तथा उनसे कई सवाल-जवाब किए।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग में आवश्यक पाठ्यपुस्तक सामग्री और स्मार्ट कक्षाओं आदि की सुविधाएं भी देने के निर्देश दिए। उन्होंने नवोदय विद्यालय के प्रबंधन को विद्यालय में कोचिंग कर रहे छात्र छात्राओं को आवश्यक दुविधाएं के साथ ही खेल सामग्री भी मुहेय्या करने के निर्देश दिए। दिसंबर माह से चल रही मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग में कुल 37 छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें मेडिकल की कोचिंग ले रहे 20 और इंजीनियरिंग की कोचिंग ले रहे 17 छात्र-छात्राएं हैं। जो कि पूरे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए हैं। जिनकी भोजन, रहने आदि की व्यवस्था की गई है। कोचिंग के साथ इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी करवाई जा रही है। जिसके लिए रोजाना रात को आठ बजे तक कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं राजीव नवोदय विद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें