चंपावत: जिला टेलीकॉम समिति की बैठक सम्पन्न — सभी क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश

Champawat News: जिला टेलीकॉम समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई और नेटवर्क सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को निर्देशित किया कि जिले का कोई भी क्षेत्र नेटवर्क कवरेज से वंचित न रहे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक टेलीकॉम ऑपरेटर और जिला स्तरीय अधिकारीयों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शैडो एरिया (कम या शून्य नेटवर्क वाले क्षेत्र) को चिन्हित कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बीएसएनएल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि सूखीढांग से बस्तिया तक नेटवर्क कवरेज को लेकर सर्वे किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने भारत नेट-2 परियोजना के अंतर्गत सभी चिन्हित क्षेत्रों को शीघ्रता से कवर करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से नगरीय क्षेत्रों में नेटवर्क की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नेटवर्क के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि पूर्णागिरि, श्यामलाताल जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए संस्तुति भेज दी गई है। स्वीकृति मिलते ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, उप जिलाधिकारी, चंपावत अनुराग आर्य, टनकपुर आकाश जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, जिला पंचायती राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार आर्य, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल, विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों जैसे बीएसएनएल, एयरटेल, जियो के प्रतिनिधि, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें