चंपावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने छीनीगोठ राहत शिविर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी बोले: राहत शिविर बने सुरक्षित आश्रय, संपत्ति भी रहे सुरक्षित
Champawat News- लगातार हो रही वर्षा से प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए छीनीगोठ राहत शिविर का जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति ने मंगलवार देर शाम स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने राहत शिविर में ठहरे परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने राहत शिविर में रह रहे लोगों से वार्ता कर उपजिलाधिकारी श्री आकाश जोशी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविर में ठहरे परिवारों को घर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी परिवार को असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल राहत शिविर तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रभावित परिवारों की संपत्ति को सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय एवं बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और सम्बन्धित विभागों को व्यवस्थाएं और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्था भी तुरंत की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि शिविर में रह रहे सभी परिवार सुरक्षित वातावरण में रहें, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, उपजिलाधिकारी श्री आकाश जोशी सहित राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें