चंपावत: जिलाधिकारी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, भारी वर्षा की स्थिति पर सतत निगरानी के निर्देश

Champawat News- जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर स्थित जिला आपदा परिचालन केंद्र (कंट्रोल रूम) का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से रियल-टाइम डेटा संकलन, संचार व्यवस्था तथा आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारी वर्षा की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कंट्रोल रूम स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित रखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और अधिक मजबूत किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, उपकरणों की कार्यशीलता एवं संचार नेटवर्क की उपलब्धता की भी गहन समीक्षा की।
उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा सम्बन्धी सूचना तत्काल जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र को निम्नलिखित माध्यमों से दी जा सकती है:
दूरभाष संख्या: 05965-230819 / 230703 (1077)
मोबाइल नंबर: 9917384226, 7895318895
जनपद प्रशासन द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम की चेतावनियों को दृष्टिगत रखते हुए अत्यधिक सतर्कता बरतें तथा अनावश्यक रूप से नदी/नालों एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की ओर न जाएं।
अपर जिलाधिकारी ने संतोला में किया एनएच-09 का स्थलीय निरीक्षण
चंपावत। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित संतोला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारी वर्षा के प्रभाव, मार्ग की स्थायित्व स्थिति तथा यातायात संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसमें जल निकासी, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की निगरानी और मार्ग अवरोध की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
उन्होंने बताया कि संतोला सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-09 जनपद सीमा क्षेत्र में वर्तमान में यातायात हेतु पूर्णतः सुचारु है, तथा जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें