चंपावत: गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत, रेस्क्यू टीम ने निकाला शव
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में दर्दनाक हादसा, यहां गंडक नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत।
पहाड़ोंं में इन दिनों नदियां उफान पर है। इसके बावजूद लोग नदियों में नहाने जा रहे है। चंपावत जिले के गंडक नदी में नहाने गये एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। आज रेसक्यूू कर युवक का शव नदी से बरामद हुआ है। छात्र की मौेत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता राज्य आंदोलनकारी व शिक्षक हैं। जो कनलगांव का रहने वाले है।
बाइक से निकला था घर से
जानकारी केे अनुसार कनलगांव निवासी राउमावि खूनाबोरा में तैनात शिक्षक खीमानंद पांडेय का छोटा पुत्र विवेक पांडेय अपनी बाइक से शनिवार की दोपहर घर से निकल गया था। इसकेे बाद वह शाम तक घर नहींं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन विवेक का कही पता नहीं लगा। इसके बाद देर रात ही परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी।
पत्थर पर मिले कपड़े चप्पल व हेलमेट
इसके बाद उसके पिता रात करीब साढ़े 10 बजे गांव के कुछ युवक गौड़ी के समीप गंडक नदी में पावर हाउस चैनल के पास पहुंचे तो उन्हें बाइक दिखाई दी। जब उन्होंंने आसपास खोजबीन की तो नदी किनारे ही एक पत्थर पर विक्की के कपड़े चप्पल व हेलमेट रखा था। इसकी सूचना उन्होंनेे पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात में अधिक अंधेरा होने से रेसक्यू नहीं चलाया जा सका।
सुबह मिला शव
आज सुबह ही ग्रामीणों व स्थानीय युवकों ने नदी में विक्की की खोजबीन शुरू की लेकिन कही उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद टनकपुर से जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान व गगन कुमार मौके पर पहुंचे और रेसक्यू शुरू किया। कुछ देर बाद रविंद्र पहलवान ने विक्की का शव बरामद कर लिया। बेटे का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस नेे शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छात्र नहाने के लिए अकेला गया या उसके साथ कोई और भी था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें