चंपावत – कमिश्नर रावत पहुंचे लोहाघाट ,परिवार सहित कोली झील में नौकायन का उठाया आनंद.. Video
झील को विकसित करने तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द कई कार्य किए जाएंगे: मंडलायुक्त
Champawat News – उत्तराखंड राज्य कुमाऊं रीजन के कमिश्नर दीपक रावत सपरिवार लोहाघाट पहुंचे लोहाघाट पहुंचने पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया कमिश्नर रावत सपरिवार लोहाघाट की प्रसिद्ध कोली झील पहुंचे जहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखकर कमिश्नर रावत काफी खुश नजर आए कमिश्नर रावत के द्वारा पर्यटकों के साथ उनके अनुभव साझा किए गए ।
इस दौरान पर्यटकों में कमिश्नर के साथ सेल्फी खींचने की होड़ मची रही इस दौरान कमिश्नर रावत के द्वारा सपरिवार नौकायन का भरपूर आनंद लिया गया कमिश्नर रावत ने कहा जल्द झील को विकसित करने तथा पर्यटकों के मनोरंजन व सुविधा के लिए कई कार्य किए जाएंगे।
इस दौरान नौका संचालकों ने झील क्षेत्र में पर्यटकों के लिए शौचालय ,शुद्ध पेयजल ,बैठने के लिए सेड बनाने के साथ-साथ झील में खतरा बने देवदार के पेड़ों के निस्तारण की मांग की कमिश्नर रावत ने नौका संचालको को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया कमिश्नर रावत ने कहा इतनी बड़ी संख्या में देश के हर हिस्से से पहुंचे पर्यटकों को देखना काफी सुखद एहसास है ।
उन्होंने कहा झील में जल्द सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा कोली झील को देश की सर्वश्रेष्ठ झीलों में शुमार किया जाएगा ताकि देसी नहीं विदेशों से भी पर्यटक यहां पहुंचे इस दौरान एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट ,तहसीलदार जगदीश नेगी सहित कई अधिकारी व पर्यटक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें