चंपावत – सीएम धामी आज देवीधुरा बग्वाल मेले में करेंगे प्रतिभाग , देखें कार्यक्रम
Champawat News: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 31अगस्त को जनपद चम्पावत के मां बाराही धाम देवीधुरा आएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने बताया कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री का आगमन पूर्वाह्न 12:55 में जनपद चम्पावत के अस्थाई हेलिपैड देवीधुरा में होगा। जिसके बाद 13:05 में कार प्रस्थान कर 13:10 बजे आगमन जिला पंचायत विश्राम गृह देवीधुरा जिसके बाद विभिन्न विभागीय प्रदर्शनी /स्थलों का निरीक्षण व मां बाराही मंदिर आयोजित ऐतिहासिक बगवाल मिले एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभा करेंगे
जिसके बाद 16:00 बजे स्थाई हैलीपैड देवीधुरा से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें