चंपावत उपचुनाव: दूरस्थ क्षेत्र की 16 पोलिंग पार्टियां रवाना
चंपावत । आगामी 31मई को चंपावत विधानसाभा उप निर्वाचन 2022 के मतदान हेतु रविवार को दूरस्थ क्षेत्र की कुल 16 मतदान पार्टियां स्थानीय गोरल चौड़ मैदान से अपनी निर्वाचन सामग्री एवं ईवीएम प्राप्त कर अपने मतदान केद्रों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचान अधिकारी की उपस्थिति में रवाना हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्टियों को शुभकामना देते हुए कहा की मतदान को निष्पक्ष, सफल संपादनार्थ निर्वाचन पूरा करने में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इसलिए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी समझते हुए सौपे गए दायित्वों को पूर्ण कर निर्वाचन को निष्पक्षता से सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि यदि मतदान केद्रों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो अपने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को तुरंत सूचित करें। विधान सभा चंपावत के 16 दूरस्थ मतदान केद्रों के लिए 16 मतदान पार्टियां अपने अपने मतदान केद्रों के लिए रवाना हुई।
विधानसभा चंपावत में सबसे दूरस्थ मतदान केद्र रा.प्रा.वी. कोटकेद्री है जिसकी पैदल मार्ग की दूरी सर्वाधिक 17 किमी. है उसके बाद रा.प्रा.वि. खिरद्वारी 14, रा. प्रा. वि. दुर्गापीपल 15 किमी, रा. प्रा. वि. डांडा 10, रा. प्रा. वि. रियासी बामनगांव 10, रा. प्रा. वि. बकोड़ा 10, रा. प्रा. वि. मटकांडा 10, रा. प्रा. वि. आमनी 10, रा. प्रा. वि. गंगसीर 10, रा. प्रा. वि. कठोल 9, रा. प्रा. वि. अमोन 8, रा. प्रा. वि. रोवकुंवर 8, रा. उ. प्रा. वि. सौराई 8, रा.प्रा. वि. कुकडोनी 8,रा.प्रा.वि. रुइया 6, रा. जू. हा. दुबड़जेनल 4 किमी है। इससे पूर्व मतदान पार्टियों को निर्वाचन सम्बंधित तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है कि वे मतदान केंद्रों तक मतदान पार्टियों सकुशल पहुचाएं। इन सभी दूरस्थ मतदान केंद्रों हेतु रिजर्व में एक अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट मशीन दी गई है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राजेद्र सिंह रावत, रिटर्निंग ऑफिसर हिमांशु कफलटिया, तहसीलदार ज्योति नपलचयाल धपवाल, पिंकी आर्या समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक व सुरक्षा बल उपस्थित रहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें