Champawat: अग्निवीर सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से बनबसा में
ऑनलाइन- एंट्रेंस उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकेंगे प्रतिभाग
Champawat News: आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक जनपद चम्पावत के बनबसा स्थित सेना परिसर/मिलट्री स्टेशन में आयोजित होने वाली ऑनलाइन व एंट्रेंस 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिला कार्यालय सभागार चंपावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से आए भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया की सेना के ऑनलाइन / एंट्रेंस परीक्षा- 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आगामी 28 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक जनपद चम्पावत के बनबसा सेना छावनी परिसर में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें 28 से 30 नवंबर 2024 को धार्मिक शिक्षक हेतु उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का तथा 01 से 06 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर श्रेणी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फिजिकल व अभिलेखों का सत्यापन होगा
जिलाधिकारी ने भर्ती रैली के दौरान प्रशिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा व समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए विभिन्न विभागों को सेना से समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभ्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की जालसाजी व दलाली ना हो तथा आने वाले अभ्यार्थियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था के संबंध में संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को 28 नवंबर से पूर्व सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ट्रैक का निरीक्षण कर ट्रैक को सही करने, मुख्य शिक्षा अधिकारी को अभ्यर्थियों के अभिलेखों/ प्रमाण पत्र की जांच हेतु दो शिफ्ट में कार्मिक/शिक्षकों की तैनाती करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भर्ती के दौरान दो एंबुलेंस तथा मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर को भर्ती रैली के दौरान नियमित साफ सफाई हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली के दौरान नगर पालिका टनकपुर द्वारा नियमित साफ सफाई की जाएगी इसके अलावा चार मोबाइल टॉयलेट, 10 बड़े डस्टबिन की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से साफ सफाई हेतु जटायु वाहन की भी तैनाती भर्ती के दौरान की जाएगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा जिनके पास ऑनलाइन एडमिट कार्ड होंगे केवल उन अभ्यर्थियों को ही सेना भर्ती छावनी परिसर में एंट्री मिलेगी। जिससे सफल अभ्यर्थियों को सुविधा न हो इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सादी वर्दी में एलआईयू व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा अग्निशमन टीम भी भर्ती स्थल पर तैनात रहेगी।
उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि भर्ती के दौरान किसी भी अभ्यर्थियों से टैक्सी व बस का अधिक किराया ना लिया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को रैली के दौरान विद्युत व्यवस्था, संभागीय परिवहन अधिकारी को अभ्यर्थियों हेतु आवागमन व टैक्सी व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर, बनबसा को अभियर्थियों के रहने हेतु आवास व्यवस्था, सफाई व्यवस्था व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथियों उन्होंने कहा कि इस दौरान 15 किलोवाट के जनरेटर की अतिरिक्त व्यवस्था तथा स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को भर्ती के दौरान भीड़ नियंत्रण व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु रात से ही तैनात रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टनकपुर को भर्ती रैली के दौरान विभिन्न व्यवथाओं हेतु सेना से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अभियर्थियों को भर्ती के दौरान उचित मूल्य पर भोजन, फल अंडे सहित अन्य समान आसानी से उपलब्ध कराए जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उप जिलाधिकारी टनकपुर को भर्ती परिसर के बाहर खाने के स्टॉल लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से0नि0) उम्मेद सिंह, सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के मेजर सुरेंद्र सिंह बैठक में उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी टनकपुर ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें