चंपावत: 77वाँ गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया
77वाँ गणतंत्र दिवस: स्वतंत्रता सेनानियों व उत्कृष्ट कर्मियों का हुआ सम्मान
Champawat News- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई।
जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (GGIC), चम्पावत की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने सभी उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पशुपालन एवं गौवंश संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्री शंकर पांडे को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त GGIC चम्पावत की छात्राओं एवं अध्यापिका को भी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण के अंतर्गत जिला अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सावित्री राय, कंचन जोशी, नीमा भट्ट, भावना जीना, ज्योति बोहरा, प्रवीण भट्ट, रवि भट्ट एवं खड़क सिंह को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छता मानकों को और सुदृढ़ करने, कूड़ा पृथक्करण को बढ़ावा देने तथा जनता को “जनार्दन” मानकर संवेदनशीलता एवं समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वसुंधरा गर्ब्याल, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


