चंपावत- डीएम ने दिलाई संविधान दिवस पर शपथ
चम्पावत- भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समस्त जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि संविधान हमारे देश के कानून एवं सभी व्यवस्थाओं कि रीढ़ है। इसलिए सभी नागरिकों को संविधान एवं समस्त संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान देश के समस्त नागरिकों को बोलने, लिखने, पढ़ने तथा सभी तरह की आज़ादी प्रदान करता है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम सभी संविधान की मर्यादा एवं उसके उच्च आदर्शों को अपने ह्रदय में संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एवं समस्त संविधान सभा के सदस्यों का देश सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थति रहे तथा सभी ने हमेशा संविधान के मार्ग पर चलने की शपथ ली।
समीक्षा बैठक 27 नवंबर को
चम्पावत- मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि कल 27 नवम्बर को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला योजना, राज्य योजना, बाह्य सहायतित तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला सभागार में सुबह 11 बजे प्रस्तावित है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें