चंपावत- पुलिस ने उफनते नाले में फंसे 200 श्रद्धालुओं का किया सुरक्षित रेस्क्यू ,देखें वीडियो
- विभिन्न क्षेत्रों से आए थे मां पूर्णागिरी के दर्शन को , पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर वापस घरों को भेजा
टनकपुर(चंपावत)। सरकार द्वारा एक दिन पहले दी गई चेतावनी के तथा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को अनावश्यक आवाजाही नही करने व अपने घरो में ही बने रहने की अपील के बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा अपनी जान जोखिम में डाली जा रही है इसी का नतीजा रहा आज करीब 200 लोगों को पुलिस ने बमुश्किल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया यदि पुलिस सही समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार को टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो से मां पूर्णागिरी दर्शन को आये हुए लगभग 200 श्रद्धालु जो आपदा अलर्ट के बावजूद भी चोरी छिपे पैदल-पैदल जंगल के रास्ते बाटना गाढ़ पर पहुँच कर फंस गए। उक्त स्थान पर पानी का बहाव तेज होने व मलबा पत्थर गिरने के कारण वे मार्ग में ही फंस गये । जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को कॉल कर मदद मांगी गयी।
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर जनता की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी श्रद्धालुओं को नाले से सुरक्षित पार कराकर वापस उनके निवास स्थान को भेजा गया ।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा की गयी तत्काल सहायता पर सभी श्रद्धालुओं द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार प्रकट किया गया। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की कि भारी बारिश व आपदा के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607-08-09-10, 9411112984 पर तत्काल सूचना दे जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें