चंपावत- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता: डीएम
चंपावत। विधानसभा उपचुनाव 2022 के सफल सम्पादन हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता कर जनपद की चंपावत विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सम्पूर्ण जनपद में आचार संहिता एवं धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही कहा की चुनाव की तैयार के लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों को नियुक्त भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया की चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांति से पूर्ण करना उनकी हरसंभव कोशिश रहेगी। साथ ही कहा की आचार संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि सुरक्षा एवं कानून एवं व्यवस्था बनाए जाने हेतु उनकी पूरी तयारी है। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, संवाददाता चंद्रशेखर जोशी, चंद्र वल्लभ ओली, दिनेश पांडे, गणेश पांडे, संतोष जोशी, दिनेश भट्ट, जीवन बिष्ट समेत अन्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें