चमोली – बादल फटने से तबाही , मलबे में दबे वाहन मकान ,SDRF ने लापता ग्रामीण का शव किया बरामद
Chamoli News: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी बीच चमोली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 14 अगस्त को चौकी गौचर द्वारा सूचना SDRF को सूचना दी गई है की पीपल कोटी में बादल फटने के कारण अत्यधिक मात्रा में मालवा आ गया है । SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के मुख्य आरक्षी रोबिन सिंह के हमाराह तुरन्त घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
जगह जगह पर भूस्खलन के कारण बाधित मार्ग, मूसलाधार बारिश और अन्य चुनौतियों को परास्त कर SDRF रेसक्यू टीम बमुश्किल घटनास्थल तक पहुंची जहां दो मकान मलबे में ध्वस्त हो गए थे और एक व्यक्ति लापता था।
SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए तुरन्त उक्त व्यक्ति की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घटनास्थल व अन्य सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा उक्त लापता व्यक्ति का शव अगरथला नामक स्थान से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर किया गया। मृतक की पहचान जोत सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है।
सोल घाटी में देर रात बादल फटने से तबाही
इधर जिले के सोल घाटी में देर रात बादल फट गया। सोल घाटी क्षेत्र में रात के समय बादल फटने से प्रानमती नदी उफान पर आ गई, जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया। वहां देवानंद चंदोला समेत लोगों के कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पीपलकोटी, गडोरा और ढाढर बगड़ में भी कई मकान मलबे में दब गए हैं। रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
प्राणमति नदी के उफान पर आने से रतगांव को जोड़ने वाला वैली ब्रीज और थराली गांव को कोटडीप से जोड़ने वाला आरसीसी ब्रिज भी टूट गया है। सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का संपर्क कट गया है।
पीपलकोटी में नगर पंचायत का दफ्तर और आसपास के आवासीय भवन मलबे में दब गए हैं। कई वाहन में मलबे में दबे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल ने बताया कि मकानों को खाली कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पीपलकोटी के गडोरा में बदरीनाथ हाईवे पर भी भारी मात्रा में मलबा आ गया है। मलबे में कुछ वाहन दबे हैं। चमोली तहसील के कौंज पाथनी गांव में तीन गौशालाएं मलबे में दब गई है। इन गौशालाओं में कई मवेशी थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें