सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान – Nainital News

लालकुआं (नैनीताल )। स्वच्छता अभियान के तहत लालकुआं में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की मुहिम को आगें बढ़ाते हुए सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया रेलवे फाटक से शहीद स्मारक तक चले सफाई अभियान में मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एचआर हेड एपी पाण्डे , वरिष्ठ महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा , वरिष्ठ महाप्रबंधक एसके बाजपेयी , मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेश खत्री के दिशा निर्देशन में घण्टों तक चले अभियान में भारी मात्रा में प्लास्टिक व कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया।
इस अवसर पर एपी पाण्डे ने कहा स्वच्छता हमारे निजी और सार्वजनिक जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है स्वच्छता का महत्व केवल हमारे घर और निजी सम्पति तक ही सीमित नही है बल्कि समाज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में एक है
साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होनें कहा खासतौर से इन दिनों डेंगू के बढ़ते प्रकोप से बचनें के लिए विशेष सर्तकता की भी आवश्यकता है
नरेश चन्द्रा व एसके बाजपेयी ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
स्वच्छता ही परम सेवा सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत आवश्यकता है
राजेश खत्री ने कहा गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।
इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह ,हेमेन्द्र राठौर ,केडी मिश्रा, भरत पाण्डे , कैलाश चौसाली, अवनीश त्यागी सहित तमाम कर्मचारी व अधिकारी जन मौजूद रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें