IGP की ‘राखी वाली फीलिंग’ में झलका महिला सशक्तिकरण, 10,000 हाथों से बुनी गई राखियों का जश्न

रक्षाबंधन पर IGP की पहल, 10,000 महिला कारीगरों के सशक्तिकरण के साथ मनाया जश्न
देशभर की महिलाओं ने तैयार कीं लाखों राखियां, हर एक राखी में बसा है हुनर और उम्मीद का संदेश
मुंबई। रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, भाई-बहन के रिश्ते का सबसे प्यारा जश्न है। इस बार इस रिश्ते की डोर को और भी मजबूत बनाने का काम किया है IGP ने। गिफ्टिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम, यह ब्रांड इस रक्षाबंधन पर उन 10,000 से ज़्यादा महिला कारीगरों को मंच दे रहा है, जिनके हाथों की मेहनत से हर साल लाखों राखियां बनती हैं।
वीडियो देखें: https://www.instagram.com/reel/DM17YaTzcdE/?igsh=bmV1ZTRyYnpqYzZx इन राखियों को केवल धागा कहना उचित नहीं होगा, ये पहनने योग्य कलाकृतियां हैं, जिनमें भारतीय परंपरा की गरिमा, संस्कृति की खुशबू और रिश्तों की गर्माहट समाई होती है। ‘राखी वाली फीलिंग’ अभियान के तहत इस पहल में उन कहानियों को उजागर किया गया है, जो हर राखी की डोरी के पीछे छिपी होती हैं, मेहनत, आत्मनिर्भरता और सम्मान की कहानियां।ब्रांड की टीम ने देशभर से महिला कारीगरों को एक साथ जोड़ा है। उनके हुनर को निखारने के साथ-साथ उन्हें स्थायी रोज़गार भी मिला है। इसका असर सीधा उनके परिवारों की आजीविका पर पड़ा है, और आज ये महिलाएं न सिर्फ राखियां बना रही हैं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ अपने घरों को संभाल रही हैं और त्योहारों की रचना में गर्व से भागीदारी कर रही हैं।एक नई वीडियो फिल्म के ज़रिए इन कारीगरों की भावनात्मक यात्रा को भी दर्शाया गया है, कैसे कला के ज़रिए न केवल राखियां गढ़ी जाती हैं, बल्कि ज़िंदगियों को भी संवारा जाता है। यह फिल्म एक झलक देती है कि कैसे रचनात्मकता, समुदाय और पहचान के बीच इन महिलाओं की कहानी आकार लेती है।संस्थापक और सीईओ तरुण जोशी कहते हैं,
“रक्षाबंधन केवल गिफ्ट देने का मौका नहीं, ये एक भावना है। हमारे लिए ये मौका है उन महिलाओं को आगे लाने का, जिनकी मेहनत से ये त्योहार खास बनता है। हर राखी जो हम डिलीवर करते हैं, उसमें छुपा होता है किसी महिला का हुनर, उसका सपना और उसका आत्मसम्मान। हम लाखों भाई-बहनों की कहानियों का हिस्सा बनने के साथ-साथ इन महिलाओं की ज़िंदगी में भी बदलाव ला रहे हैं।”हर वर्ष राखियों की सोर्सिंग सीधे महिला शिल्पकारों से की जाती है। यह न केवल पारंपरिक कला को संरक्षित करने का एक ज़रिया है, बल्कि उन परिवारों के लिए भी एक अहम मौसमी आय का साधन बन गया है। इस प्रयास के माध्यम से भारतीय शिल्प को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया जा रहा है, जहां हर राखी एक उपहार होने के साथ-साथ एक सांस्कृतिक दस्तावेज़ बन जाती है।IGP के बारे में:
IGP (International Gifts Platform) भारत, सिंगापुर और दुबई में अपने ऑफिस के साथ एक अग्रणी D2C गिफ्टिंग प्रोडक्ट कंपनी है। यह ब्रांड त्योहारों से जुड़ा मर्चेंडाइज़, गिफ्ट्स, ताजे फूल, केक, पौधे, गॉरमेट फूड और पर्सनलाइज़्ड उत्पादों का एक बेहतरीन कलेक्शन पेश करता है। IGP अपने अधिकतर प्रोडक्ट्स खुद बनाता है और अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचता है, साथ ही अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी मौजूद है। IGP का ग्लोबल फुटप्रिंट 100+ देशों और भारत के 1000+ शहरों तक फैला है और अब तक 2 करोड़ से अधिक प्रेम और खुशी की कहानियां रच चुका है।–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें