हल्द्वानी- लालकुआं हाईवे पर कैंटर और ऑटो की भिड़ंत , 07 घायल
घायलों में तीन की हालत गंभीर
Haldwani Road Accident News: नेशनल हाईवे 87 पर मोतीनगर के पास दर्दनाक हादसा हो गया। मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर मोतीनगर के पास कैंटर और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ऑटो में बैठे सभी सात लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। घायलों में एक बालक सहित तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के मोतीनगर चौराहे पर दूध की क्रेट से लदे कैंटर और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी कि कैंटर सड़क से नीचे जा पहुंचा, जबकि ऑटो सड़क पर ही पलट गया। हादसे में ऑटो में बैठे सभी सात लोग घायल हो गए। ऑटो चालक काफी देर तक फंसा रहा। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ऑटो से बाहर निकला।
हादसे में घायल सभी लोग बनभूलपुरा निवासी बताया जा रहा की ऑटो चालक लालकुआं से सवारियां लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहा था, जबकि कैंटर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है हादसे में घायल सभी लोग हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें