Uttarakhand Job: देहरादून में सुरक्षा गार्ड- सुपरवाइजरों की बंपर भर्ती, देखें डिटेल
![](https://uttarakhandmorningpost.com/wp-content/uploads/2024/11/09875443267.jpg)
Dehradun, Uttarakhand Job Update: नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी की खबर है कि देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस द्वारा सुरक्षा गार्ड ,सुपरवाइजर और अधिकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और सरकारी और निजी क्षेत्र में सेवा का अवसर मिलेगा। उक्त भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जो विकासखण्ड स्तर पर 20 नवंबर तक जारी रहेगी।
जिला प्रशासन के प्रयास से यह भर्ती प्रक्रिया दून के सभी 06 विकासखंडों में शुरू की गई है। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विकासखंडवार तय की गई तिथियों पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर सेलाकुई अटक फार्म महादेव पुरम गली नंबर 10 में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत सभी को सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में तैनात किया जाएगा।
भर्ती शिविर की विकासखंडवार तिथियां
09 एवं 10 नवंबर, चकराता, 11 एवं 12 नवंबर कालसी, 13 एवं 14 नवंबर विकासनगर, 15 एवं 16 नवंबर डोईवाला, 17 एवं 18 नवंबर रायपुर, 19 एवं 20 नवंबर सहसपुर।
भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता और योग्यता के मानक
भर्ती अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता के मानक
लंबाई, 168 सेमी
सीना 80-85 सेंमी
उम्र 19 से 40 के बीच
वजन 56 किलो से ज्यादा 90 से कम
योग्यता, हाईस्कूल पास
सुरक्षा सुपरवाइजर
बाकी मानकों के साथ 12 वीं पास
सुरक्षा अधिकारी
बाकी मानकों के साथ स्नातक
पक्की नौकरी, पेंशन और ग्रेच्युटी का भी है लाभ
चयनित अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपए तय किया गया है। 01 माह के प्रशिक्षण के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी। नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। स्थाई नौकरी की अवधि 65 वर्ष की आयु तक होगी। साथ ही सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा।
विशेष जानकारी के लिए संस्था की अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है। या 7055568509, 7905086105 पर संपर्क किया जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें