Uttarakhand: पुलिस विभाग में यहां बड़ा फेरबदल ,8 निरीक्षक और 36 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

एसएसपी ने किए जिले में 8 निरीक्षक और 36 उप निरीक्षकों के तबादले
Haridwar News- जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने 8 निरीक्षक और 36 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई पुलिसकर्मियों को पदोन्नति के बाद नई तैनाती मिली है, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
इस बदलाव में खास बात यह है कि झबरेड़ा और कनखल थाने में इंस्पेक्टर की तैनाती के कारण एसएसआई का तबादला नहीं किया गया है, जबकि पथरी और कलियर थाने में पहली बार एसएसआई तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कई दरोगाओं को पहली बार नया चार्ज मिला है, जिनमें से कुछ को चौकियों की जिम्मेदारी दी गई है।
नए ट्रांसफर में रितेश शाह को हरिद्वार कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मनोज नौटियाल को पथरी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमरजीत सिंह को गंगनहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया, जिन्हें रोशनाबाद पुलिस लाइन से ट्रांसफर किया गया था।
रविंद्र कुमार को कलियर थाना सौंपा गया, जबकि अजय सिंह अब झबरेड़ा थाना संभालेंगे।

उप निरीक्षकों को मिली चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी—
— कोतवाली रुड़की से राजीव उनियाल को गंगनहर कोतवाली की सोत ए चौकी प्रभारी बनाया है।
— कोतवाली रुड़की से चित्रगुप्त को मंगलौर कस्बा बाजार चोकी प्रभारी बनाया है।
— कोतवाली रुड़की से सुनील पंत को मायापुर चौकी प्रभारी बनाया है।
— थाना पथरी से विपिन कुमार को जगजीतपुर चौकी प्रभारी बनाया है।
— जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह को रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
— चौकी रोडीबेलवाला प्रभारी राजेंद्र पुजारा को पुलिस कार्यालय भेजा है।
— थाना कलियर से वीरेंद्र नेगी को सुल्तानपुर चौकी प्रभारी बनाया है।
— थाना कनखल से मोहन द्यिवेदी को भगवानपुर थाना की मंडावर चौकी प्रभारी बनाया है।
— खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीव कंडारी को हरकी पैडी की जिम्मेदारी दी है।
— नगर कोतवाली से सतेंद्र भंडारी को खडखड़ी चौकी प्रभारी बनाया है।
— हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर को पुलिस कार्यालय भेजा है।
— सुल्तानपुर चोकी प्रभारी लोकपाल परमार को बुग्गावाला थाना की अमानतगढ़ चौकी प्रभारी बनाया है।
— अमानतगढ चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट को गंगनहर कोतवाली की अस्पताल चौकी प्रभारी बनाया है।
— लखनौता चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममंगाई को सिडकुल थाना की कोर्ट चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
— कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रहमदत्त बिजल्वाल को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया है।
— मंडावर चौकी प्रभारी शहजाद अली को भगवानपुर थाना की काली नदी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।
— थाना सिडकुल की जेल चौकी से महिपाल सैनी को बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी बनाया है।
— लक्सर बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान को भिक्कमपुर चौकी प्रभारी बनाया है।
— कोतवाली रुड़की से विपिन कुमार को लक्सर बाजार चौकी प्रभारी बनाया है।
— गंगनहर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप कुमार को एसपी देहात कार्यालय भेजा है।
— भिक्कमपुर चौकी से प्रभारी नरेंद्र को सिडकल थाना की जेल चौकी प्रभारी बनाया है।
— धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त को नारसन चौकी प्रभारी बनाया है।
— कोतवाली रुड़की से एएसआई पुष्कर सिंह को धनौरी चौकी प्रभारी बनाया है।
——————————————
1— भगवानपुर से एसएसआई रमेश सैनी को कनखल का एसआईआई बनाया है।
2— पुलिस लाइन हरिद्वार से धर्मेंद्र राठी को भगवानपुर का एसआईआई बनाया है।
3— मंगलौर कस्बा बाजार चोकी से संजीव वौहान को थाना झबरेड़ा का एसएसआई बनाया है।
4— मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को एसआईआई गंगनहर।
5— चौकी नारसन से ध्वजवीर सिंह को एसएसआई बहादराबाद।
6— थाना खानपुर से बबलू चोहान को एसएसआई खानपुर।
7— गंगनहर सोत —ए चौकी प्रभारी सुनील रमोला को एसएसआई बुग्गावाला।
8— थाना श्यामपुर से मनोज रावत को एसएसआई श्यामपुर बनाया है।
9— बहादराबाद चौकी बाजार के प्रभारी यशवीर सिंह को थाना पथरी का एसएसआई बनाया है।
10— गंगनहर की अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल को थाना कलियर का एसएसआई बनाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें