Breaking: विधानसभा में गूंजी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की यह ज्वलंत समस्याएं

देहरादून/ लालकुआं। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है।
विधानसभा सत्र के प्रथम दिन लालकुआं विधानसभा के युवा विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया।
विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआं नगर में सड़क का चौड़ीकरण ना होने के कारण मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है इसके निदान के लिए एक बाईपास बनाए जाने हेतु ,विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज ना होने पर सवाल उठाया जिसके कारण क्षेत्र के निर्धन छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु दूरदराज के कॉलेजों में जाना पड़ता है जिससे निर्धन परिवार के बच्चों के आयोजन में काफी खर्च होता है।
इसके अलावा विधायक डा. मोहन बिष्ट ने क्षेत्र में गौला और अन्य नदियों से विभिन्न हिस्सों में हो रहे भू कटाव से बचाव हेतु प्रस्तावित बाढ़ गंगा नियंत्रण योजना के कार्य प्रगति का विवरण उपलब्ध कराए जाने की मांग की, सिंचाई एवं नलकूप विभाग में वित्त की कमी से जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है, अतः सरकार से इन विभागों को वित्त उपलब्ध कराने की मांग की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें