चंपावत – ब्यानधुरा में बोटेनिकल गार्डन और ईको पार्क होगा विकसित, ककराली गेट पर बनेगा ईको स्टे

Champawat News : शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ईको टूरिज्म समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में प्रस्तावित ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतिकरण किया गया।
वर्तमान में जनपद में ईको पर्यटन को बढ़ाए जाने हेतु विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत प्रथम चरण में
चंपावत टी गार्डन सिलिंगटाक को इको टूरिज्म गंतव्य बनाया जा रहा है जिसमें टी ट्रेल्स, जंगल ट्रेल्स, ग्रीन पार्किंग, इंटरप्रिटेशन सेंटर, प्लाजा, मियावाकी फॉरेस्ट और ग्लास डेक का विकास किया जाना है।
इसी प्रकार मा मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत टनकपुर के ठूलीगाड़ स्थित हर्बल गार्डन का बोटेनिकल गार्डन के रूप में विकसित किया जाना है। जिस हेतु डीपीआर तैयार की जा रही है।
इसके अतिरिक्त जिले में स्थापित नंधौर वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत ककराली गेट के पास इको स्टे विकसित किए जाने हैं तथा कठौल गांव को रूरल टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी ने अवगत कराया कि जिला योजना के अंतर्गत जनपद में मानेश्वर, चलथी और सुखीडांग में इको पार्क का विकास, मुड़ियानी में जलाशय का निर्माण और इको पार्क का विकास, बनलेख से नानचूला हेतु ट्रैक रूट का निर्माण, सर्किट हाउस से हिंगला देवी के मध्य 3 किलोमीटर बर्ड वाचिंग ट्रेल, आठवां मील वाटरफॉल का विकास एवं बनलेख के पास पार्क का निर्माण स्वीकृत हैं, जिसके निर्माण की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ब्यानधूरा में बोटेनिकल गार्डन एवं इको पार्क के विकास हेतु डीपीआर तैयार किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त कठोल गांव में फॉरेस्ट रोड, झूला पुल एवं तार बाड़ प्रस्तावित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही सीताकुंड और तारकेश्वर को भी इको टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने नौंनचुला से बनलेख व वहां से हिंगला देवी तक ट्रैक मार्ग बनाए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें