BoB शाखा च्यूरीगाढ़ को स्थानांतरित न करने की मांग , जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
नैनीताल। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा च्यूरीगाढ को गलत तथ्यों के आधार पर स्थानांतरित करने का आरोप लगाते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा एवं ब्लाक प्रमुख आशारानी द्वारा शाखा स्थानांतरण के विरोध में मोर्चा खोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन प्रेषित किया तथा वर्तमान में कार्यरत बैंक प्रबंधक के खिलाफ जांच की मांग की है ।

जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित ज्ञापन में ब्लाक प्रमुख आशारानी एवं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश द्वारा द्वारा आरोप लगाया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबंधक द्वारा अपने निजी हितों के चलते शासन प्रशासन को गुमराह कर उक्त शाखा का स्थानांतरण अन्यत्र किया जा रहा है जिसका पूर्ण रूप से ग्रामीणों के साथ विरोध किया जाएगा ब्लाक प्रमुख आशारानी द्वारा बताया गया कि विगत दिनों क्षेत्र पंचायत की बैठक में भी उक्त बैंक शाखा को पूर्व स्थान पर कार्य किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन उसके बाद भी लगातार शाखा को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश द्वारा बताया गया कि 30 वर्षों से कार्यरत बैंक शाखा को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जता है तो समस्त दुग्ध उत्पादकों के साथ इसका विरोध किया जायेगा तथा उक्त बैंक प्रबंधक के खिलाफ बैंक के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ आयोग देहरादून में भी शिकायत दर्ज की जाएगी क्योंकि बैंक प्रबंधक द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह कर लगातार इस बैंक शाखा को हटाने का प्रयास किया जा रहा है ।
आज मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित ज्ञापन में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा एवं ब्लाक प्रमुख आशारानी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को बैंक ऑफ बड़ौदा की उक्त शाखा को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही कार्य कराए जाने का ज्ञापन सौंपा तथा बैंक प्रबंधक के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें